सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र सलोन में दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से छात्र संप्राप्ति में वृद्धि, नामांकन बढ़ाने, अभिभावक संपर्क सुदृढ़ करने तथा विषयवार कक्षा शिक्षण में नवीन गतिविधियों को शामिल करना रहा। कार्यशाला के दौरान परिषदीय विद्यालयों के अनेक शिक्षकों ने अपने-अपने नवाचारों के माध्यम से शिक्षण अनुभव और विचार साझा किए।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मो. इस्माइल खान ने अपने दीर्घकालिक शैक्षिक अनुभवों के आधार पर शिक्षण में नवाचारों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर तबस्सुम नाज़, इंद्रेश गुप्ता, साबिहुल हसन, नरेंद्र कुमार सिंह, अजीत सिंह, प्रियंवदा पाण्डेय, पूनम सिंह, अनामिका द्विवेदी, गरिमा शर्मा, स्वास्तिका सिंह, कुलसुम, अचला कुशवाहा, वंदना कुशवाहा, तलत एजाज, श्रवण कुमार एवं एआरपी गौरव शर्मा सहित कई शिक्षक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।










