• Home
  • रायबरेली
  • प्रतिष्ठान खुलने से बाजार में बढ़ेगी रौनक, सभी दुकानदारों को मिलेगा फायदा – अजय पाल सिंह

प्रतिष्ठान खुलने से बाजार में बढ़ेगी रौनक, सभी दुकानदारों को मिलेगा फायदा – अजय पाल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर की कोतवाली के पास एक विशाल मॉल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के नए प्रतिष्ठान खुलने से बाजार में रौनक बढ़ती है। इसका लाभ न केवल अन्य दुकानदारों को मिलता है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी अपनी आवश्यकता की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

कृष्णा मॉल का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद पूर्व विधायक ने नगर के व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार नगर का व्यापार तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक समय था जब यहां के लोगों को जरूरी सामान के लिए जिला मुख्यालय या अन्य बड़े बाजारों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब ऊंचाहार में ही सभी आवश्यक वस्तुएं सुलभ हैं।

उन्होंने दुकानों के विस्तार को सुखद संकेत बताते हुए कहा कि इससे जहां एक ओर लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मॉल जैसे प्रतिष्ठानों से बाजार में भीड़ बढ़ती है और लोग एक वस्तु खरीदने निकलते हैं तो अन्य सामानों की भी खरीदारी करते हैं, जिससे समग्र रूप से व्यापार को बढ़ावा मिलता है।

इसके पश्चात पूर्व विधायक ने नगर स्थित माय छोटा स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने छोटे बच्चों की पठन-पाठन व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्कूल के प्रबंधक आनंद महेंद्र से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर ऊंचाहार देहात प्रधान धनराज यादव, कोटिया चित्रा प्रधान नरेंद्र यादव, पुरबारा प्रधान आनंद पांडेय, आईमा जहनिया प्रधान मनीष गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव करन तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top