रोहनिया, रायबरेली। शुक्रवार को विद्युत उपखंड क्षेत्र रोहनिया के छतौना मरियानी गांव में शासन द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल लाभ योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान करीब छह लाख रुपये का राजस्व जमा किया गया, जबकि 82 बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। वहीं 52 विद्युत बकायेदारों को विद्युत बिल में शासन द्वारा निर्धारित लाभ प्रदान किया गया।
विद्युत उपखंड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वे शीघ्र अपनी विद्युत बकाया राशि जमा करें। शासन की योजना के अंतर्गत बकाया बिल जमा करने पर सौ प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्युत बिल माफी योजना के तहत शिविर क्रमबद्ध तरीके से गांव-गांव आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है और राजस्व की वसूली में भी तेजी आई है।





