हाथरस। सासनी–जलेसर रोड स्थित गांव किशनगढ़ी में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में बैंक मित्र बनने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे उन्हें नौकरी की तलाश में भटकना न पड़े।
बैंक मित्र प्रशिक्षण बैच का उद्घाटन उप श्रम आयुक्त (स्वरोजगार) एवं एलडीएम राजीव कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को न केवल रोजगार उपलब्ध कराएगा, बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगा।
केंद्र के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्रामीण युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं और उनमें नई उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग तथा युवाओं की मेहनत और कौशल के बल पर आज ग्रामीण युवा उद्यमी बनकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
निदेशक ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में केंद्र में आकर प्रशिक्षण प्राप्त करने और स्वावलंबी बनने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान अतिथि, प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।





