रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली में 15 दिसंबर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, लखनऊ द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
रोजगार मेले के दौरान टाटा मोटर्स लखनऊ के एचआर प्रतिनिधि सुजीत सिंह एवं विवेक तथा सीनियर मैनेजर मैन्युफैक्चरिंग दीप प्रकाश द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में कुल 90 प्रशिक्षु उपस्थित हुए, जिनमें से 72 प्रशिक्षुओं का अंतिम रूप से चयन किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को 13,480 रुपये से 14,827 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही कैंटीन सुविधा, वर्दी, जूते सहित अन्य सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
रोजगार मेले के सफल आयोजन में चंद्रकांत पांडेय (प्लेसमेंट इंचार्ज), आशीष कुशवाहा (अप्रेंटिस इंचार्ज), वार्तिका वर्मा सहित अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्थान प्रशासन ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।






No