ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार को विद्युत उपखंड क्षेत्र रोहनिया के पकसारावा फीडर अंतर्गत आशिकाबाद में शासन द्वारा संचालित बिजली बिल माफी योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान साढ़े छह लाख रुपये का राजस्व जमा किया गया, जबकि 162 बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। वहीं, 64 विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल माफी योजना के अंतर्गत अपना बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया।
शिविर में कई उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली। धरई गांव निवासी जय प्रकाश के एक लाख 11 हजार रुपये के बकाया विद्युत बिल पर 67 हजार 200 रुपये की छूट दी गई। वहीं, द्रिकपाल का पुरवा गांव निवासी राम विशाल के 58 हजार रुपये के बकाया बिल पर छूट मिलने के बाद उन्हें 21 हजार रुपये ही जमा करने पड़े।
इस संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वे समय रहते अपना विद्युत बकाया जमा करें। शासन की इस योजना के तहत सौ प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत बिल माफी योजना के शिविर क्रमबद्ध तरीके से गांव-गांव लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा और व्यापक लाभ मिल रहा है।





