• Home
  • रायबरेली
  • आरेडिका में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा साइकिल हाइक का आयोजन

आरेडिका में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा साइकिल हाइक का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) रायबरेली में 14 दिसंबर को भारत स्काउट एवं गाइड के 26 सदस्यों द्वारा आरेडिका परिसर में साइकिल हाइक का आयोजन किया गया। यह हाइक स्काउट डेन से प्रारम्भ होकर दो अलग-अलग मार्गों से होते हुए हेरिटेज पार्क तक पहुंची।

हाइक के दौरान बच्चों ने मार्ग में लगे विशेष पहचान चिन्हों के माध्यम से विभिन्न चिन्हों की पहचान की तथा उत्सुकता के साथ नई जानकारियां प्राप्त कीं। पूरे मार्ग में बच्चे उत्साह और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहे। हेरिटेज पार्क पहुंचकर बच्चों ने अनुशासित ढंग से टेंट लगाना तथा बिना बर्तनों के भोजन तैयार करने की कला सीखी। यह कार्यक्रम बच्चों के ज्ञान, आत्मनिर्भरता और साहस को बढ़ाने वाला रहा।

इस साइकिल हाइक का आयोजन मुख्य जिला आयुक्त एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक कामेश्वर पासवान, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं उपमुख्य यांत्रिक अभियंता एन. के. वर्मा, जिला सचिव आदित्य प्रकाश, जिला संगठन आयुक्त शबीना बानों एवं दीपक कुमार तथा अन्य लीडर्स की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top