• Home
  • रायबरेली
  • सीडीओ की अध्यक्षता में सांसद राज्यसभा जिला खेल प्रतियोगिता आयोजन की बैठक संपन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में सांसद राज्यसभा जिला खेल प्रतियोगिता आयोजन की बैठक संपन्न

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद (राज्यसभा) जिला खेल प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बजटीय प्रबंधन एवं खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित समस्त विभागों को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता से जुड़े अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध एवं सुचारु रूप से निर्वहन सुनिश्चित करें, जिससे आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित सदर विधायक के प्रतिनिधि, जिला व्यायाम शिक्षक, खेल विभाग के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक एवं संबंधित खेलों के सचिवगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top