• Home
  • रायबरेली
  • वित्त वर्ष 2025-26 में आरेडिका का महत्वपूर्ण योगदान

वित्त वर्ष 2025-26 में आरेडिका का महत्वपूर्ण योगदान

╰┈➤ 15 दिसंबर को 15,000वां रेलवे कोच हुआ तैयार
╰┈➤ ‘मेक इन इंडिया’ योजना ने आरेडिका के कोच उत्पादन को दी नई दिशा

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 15 दिसंबर 2025 को आरेडिका में 15,000वें रेलवे कोच का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया। वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक आरेडिका द्वारा कुल 1,310 कोचों का निर्माण किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना वर्ष 2011 से कोच निर्माण का कार्य कर रहा है, लेकिन वर्ष 2014 के बाद उत्पादन को वास्तविक गति मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘मेक इन इंडिया’ योजना ने आरेडिका के कोच उत्पादन को नई दिशा दी, जिससे स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा मिला और उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

आरेडिका, रेल मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित एक अपेक्षाकृत नई उत्पादन इकाई है, जिसने अल्प समय में यह महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि टीम आरेडिका के अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

अब तक निर्मित 15,000 कोचों में 7,000 वातानुकूलित (एसी) और 8,000 गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) कोच शामिल हैं। इनमें हमसफर, तेजस, अन्त्योदय, दीनदयालु, भारत गौरव, ब्रेकयान, पार्सल वैन, ट्रैक रिकॉर्डिंग कार, एसी इकोनॉमी कोच, मेमू, डेमू तथा मोजाम्बिक के लिए लोको हॉल्ड कोच जैसे विभिन्न प्रकार के आधुनिक कोच शामिल हैं। सभी कोच निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक यात्रा उपलब्ध हो सके।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आरेडिका के महाप्रबंधक पी.के. मिश्रा ने कोच निर्माण से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को उनकी निष्ठा, परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर आरेडिका को निरंतर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित किया। उक्त जानकारी आरेडिका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर.एन. तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top