ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को विद्युत उपखंड क्षेत्र रोहनिया के ब्रह्मजीतपुर फीडर अंतर्गत बछैयापुर गांव में शासन द्वारा संचालित बिजली बिल माफी/लाभ योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 5 लाख 92 हजार रुपये का विद्युत बकाया बिल जमा कराया गया, जबकि 111 बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही 51 विद्युत बकायेदारों ने विद्युत बिल माफी योजना के अंतर्गत बकाया राशि जमा कर योजना का लाभ लिया।
शिविर में कई उपभोक्ताओं को योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिला। सलीमपुर बहेरवार भीपकली निवासी उपभोक्ता का 78 हजार रुपये का बकाया बिल छूट के बाद 24 हजार रुपये में जमा हुआ। वहीं पूरे खिरोधरपुर निवासी जगदीश का 85 हजार रुपये का बकाया बिल छूट के साथ 25 हजार रुपये में जमा किया गया। इसी प्रकार बेहरामऊ गांव निवासी रामखेलावन का 77 हजार रुपये का विद्युत बिल छूट के बाद 27 हजार रुपये में जमा हुआ। ऐसे अनेक उपभोक्ता हैं जिन्हें विद्युत बिल माफी योजना का लाभ मिल रहा है।
विद्युत उपखंड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक बकाया विद्युत राशि जमा करने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा, जबकि जनवरी से ब्याज छूट का प्रतिशत कम हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं से समय पर भुगतान करने की अपील की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विद्युत बिल माफी योजना के तहत शिविरों का आयोजन क्रमबद्ध तरीके से गांव-गांव किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल सके।





