जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

रायबरेली। शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित रैन बसेरों एवं अलाव केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और वहां ठहरे लोगों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीने के पानी, शौचालय, बेड, कंबल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। मौके पर सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों के संचालकों को निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए पर्याप्त संख्या में बेड, कंबल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में अतिरिक्त कंबल और अलाव की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अमृता सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top