• Home
  • हाथरस
  • नशा और मोबाइल समाज व परिवार को कर रहे कमजोर : शिवानी चौधरी

नशा और मोबाइल समाज व परिवार को कर रहे कमजोर : शिवानी चौधरी

हाथरस। नशा व्यक्ति और समाज को धीरे-धीरे समाप्त कर रहा है। आज समाज विघटन के कगार पर खड़ा है और परिवारों में मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण सभी अपने-अपने में व्यस्त होते जा रहे हैं। परिवार को संगठित और मजबूत बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों को एक साथ पूजा-पाठ करना चाहिए।

ये विचार मंगलवार को शिक्षक नगर स्थित प्रयागी देवी कन्या वैदिक विद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले मातृशक्ति द्वारा आयोजित नशा मुक्त विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत दीदी शिवानी चौधरी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों को साथ बैठकर भोजन करना चाहिए और एक-दूसरे की समस्याओं व भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल पारिवारिक संवाद कम होता है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ओमवती, दुर्गा वाहिनी संयोजिका महक दीदी, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड सासनी के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, प्रखंड मंत्री जगदीश शर्मा सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top