• Home
  • हाथरस
  • व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठीं जन व व्यापारिक समस्याएं

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठीं जन व व्यापारिक समस्याएं

हाथरस। पुलिस अधीक्षक सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण द्विवेदी उपस्थित रहे। नगर के प्रमुख उद्योगपति, व्यापारी प्रतिनिधि और समाजसेवी भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में नगर में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं, तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले सड़क हादसों, मोटरसाइकिल रेसिंग, अवैध हॉर्न से आमजन को हो रही परेशानी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही बाजारों में अवैध अतिक्रमण, जर्जर पुराने बिजली के खंभों से दुर्घटना की संभावना तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर भी चिंता जताई गई।

व्यापारियों ने बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, निजी गार्ड और पुलिस गश्त बढ़ाने, पुलिस पिकअप को सतर्क रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित मॉनिटरिंग करने की मांग की। इसके अतिरिक्त शहर की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था और ओवरब्रिज के दोनों ओर बैरिकेडिंग की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

पुलिस अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने जनसहयोग से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और समय-समय पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित करने की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top