ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के गांव कोल्हौर मजरे पट्टी रहस कैथवल में चल रही शिव महापुराण कथा में गुरुवार को कथावाचक आचार्य सत्यांशु जी महराज ने हनुमान जी के जन्म की कथा सुनाई।
कथा वाचक ने बताया कि हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं, हनुमान जी का जन्म भगवान राम की सहायता और समस्त जगत के कल्याण के लिए हुआ था । माता अंजना की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने अपनी शक्ति का अंश माता अंजना को पुत्र रूप में प्राप्त करने का वरदान दिया और हनुमान जी को अमर होने का वरदान प्राप्त है।
इस मौके पर आयोजक राजा चौरसिया व मुंबई से आए विशिष्ट आचार्य लाल बाबू विशेष रूप से मौजूद थे , इनके अलावा गंगा प्रसाद, सचिन चौरसिया, हरिशरण सिंह, दिनेश यादव, राघव, अंकित, चंद्रिका प्रसाद, ललित कुमार, रमेश आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।
शिव महापुराण कथा सुन भाव विभोर हो रहे श्रोता





