
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर और उनकी पत्नी लुईस मार्कोस का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहमानों का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इस अवसर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। मेहमान राष्ट्रपति ने भारत की सेना की सलामी ली और दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए।
अपने संबोधन में राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि उनका भारत दौरा दोनों देशों के बीच गहरे और व्यापक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे भारत और फिलीपींस के बीच “साझेदारी की पुनर्पुष्टि” बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और सहयोग के लिए भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है।
इससे पहले, राष्ट्रपति मार्कोस और उनकी पत्नी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी यह यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, शिक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस के बीच द्विपक्षीय वार्ता में ब्राह्मोस मिसाइल प्रणाली, डिजिटल साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सामरिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की गई। भारत और फिलीपींस के बीच इस उच्चस्तरीय बैठक को दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।
