• Home
  • रायबरेली
  • विकास कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्याे की हुई समीक्षा

विकास कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्याे की हुई समीक्षा

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित विकास कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्याे (सी0 एम0 आई0 एस0) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मार्च से पहले सभी विभाग अपने लक्षित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित कराये, जिससे कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में और बेहतर सुधार हो सकें। इसके साथ ही जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा समय सीमा के उपरान्त कार्य पूर्ण नहीं किया गया है वह न्यूनतम समय में कार्य पूर्ण करायें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुधीर गिरी, जिला पंचायतराज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top