ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ऊर्जा विहार, ऊँचाहार में प्रदेश निरीक्षक एवं संभाग निरीक्षक ने विद्यालय का गुरुवार को दीप प्रज्वलन के साथ निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निरीक्षकगण ने विद्यालय के भैया-बहनों के साथ आत्मीय एवं प्रेरणादायक संवाद किया तथा उनके सर्वांगीण विकास विषय पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षिक, अनुशासनात्मक एवं संस्कारपरक गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह जी , समस्त आचार्य एवं आचार्या बहनें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।
भैया-बहनों के साथ आत्मीय एवं प्रेरणादायक संवाद किया





