• Home
  • हाथरस
  • नव निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

नव निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हाथरस। विकास खंड सासनी की ग्राम पंचायत नगला गढू में नव निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अवशेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही भविष्य में गौ संरक्षण केंद्र के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए पेयजल, विद्युत, चारा भंडारण, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समुचित योजना पहले से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन से धनराशि उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य में तेजी लाकर परियोजना को समय से पूर्ण कराने पर जोर दिया।

उप जिलाधिकारी सासनी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गौ संरक्षण केंद्र के लिए कुल 30 बीघा भूमि उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने मौके पर नक्शा और खतौनी का अवलोकन कर उनका मिलान किया तथा भूमि संबंधी अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

खंड विकास अधिकारी सासनी ने बताया कि गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड, प्रखंड आगरा द्वारा कराया जा रहा है। परियोजना की स्वीकृति 11 दिसंबर 2024 को हुई थी और पूर्णता की निर्धारित तिथि 17 मार्च 2026 है। परियोजना के अंतर्गत चार कैटल शेड, भूसा गोदाम, कार्यालय भवन एवं सोलर पंप बोरिंग का निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान में कैटल शेड में टॉप बीम स्तर तक, भूसा गोदाम में ट्रस लेवल एवं प्लास्टर का कार्य, जबकि कार्यालय भवन में फर्श एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। सोलर पंप बोरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

खंड विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि पूर्व में अवमुक्त धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग निर्माण कार्य में किया जा चुका है तथा वर्तमान में परियोजना की भौतिक प्रगति लगभग 55 प्रतिशत है। धनराशि की उपलब्धता न होने के संबंध में शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी सासनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top