• Home
  • हाथरस
  • मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, सर्दी-खांसी व बुखार से लोग परेशान

मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, सर्दी-खांसी व बुखार से लोग परेशान

हाथरस। मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। रात में कोहरा और दिन में चल रही ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। अब दिन के समय भी ठंडक बढ़ने से खुले में रुकना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है।

दिसंबर माह की शुरुआत से ही ठंड का असर दिखाई देने लगा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से ठंडी हवाओं के साथ तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह, शाम और रात के समय घरों से बाहर निकलना लोगों के लिए कठिन होता जा रहा है। रात में कोहरे की दस्तक के कारण सुबह करीब सात बजे तक दृश्यता कम बनी रहती है, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ठंड बढ़ने का असर दिनचर्या पर भी दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम टहलने वालों की संख्या में कमी आई है। लोगों के खानपान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां ठंडे पेय और खाद्य पदार्थों की जगह गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ गया है। वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी तेज हो गई है। मुख्य बाजारों के साथ-साथ अस्थायी बाजारों में भी गर्म कपड़ों की भरमार नजर आ रही है।

सर्दी-खांसी के साथ बुखार के मरीज बढ़े

मौसम में बदलाव के साथ सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ठंड लगने के कारण बुखार की शिकायतें अधिक सामने आ रही हैं। बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं, जबकि निजी चिकित्सालयों में भी मरीजों की भीड़ बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं श्वास संबंधी रोगियों के लिए यह मौसम अधिक सतर्कता की मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top