रोहनिया, रायबरेली। शासन द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल लाभ योजना के तहत शुक्रवार को रोहनिया विद्युत उपखंड क्षेत्र के पकसरावा फीडर अंतर्गत उसरैना गांव में लगाए गए शिविर में उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर लाभ उठाया। शिविर के दौरान कुल चार लाख 89 हजार रुपये का बकाया विद्युत बिल जमा किया गया।
अभियान के अंतर्गत 109 बड़े बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए, वहीं 39 विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल माफी योजना के तहत अपना बकाया बिल जमा किया। शिविर में अवर अभियंता अवनीश पटेल मौजूद रहे और उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया।
इस संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि वे समय रहते अपना बकाया जमा कर सकें और ब्याज में शत-प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले आने वाले उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत बिल माफी योजना के अंतर्गत गांव-गांव क्रमबद्ध तरीके से शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को घर बैठे सीधा लाभ मिल सके और उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।





