रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार से पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के छीछेमऊ, तिवारीपुर, टीकर सहित कई गांवों में चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से गहन मतदाता सूची (एस.आई.आर) में अपना नाम जुड़वाने की अपील भी की।
जनसंपर्क के दौरान अतुल सिंह ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली में देशभर से लाखों लोगों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की जनता राहुल गांधी के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लगातार कभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने तो कभी केवाईसी के नाम पर जनता को लाइनों में खड़ा किए हुए है, ताकि आम लोग अपनी मूलभूत समस्याओं और मुद्दों पर आवाज न उठा सकें।
उन्होंने कहा कि ऊंचाहार उनका परिवार है और वह हमेशा क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। अतुल सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं से किसान बुरी तरह परेशान हैं, लेकिन भाजपा सरकार को आम आदमी की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जरूरतमंद लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है और वोट चोरी कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, रामदत्त पांडे, राकेश सिंह, भोला साहू, गोलू अग्रहरि, राधेश्याम यादव, आशीष शुक्ला, केसरी तिवारी, बब्लू साहू, रज्जन यादव, सज्जन सिंह, सतेंद्र सिंह, अंशु सिंह, गया निर्मल, विजय मौर्य, मनोज सरोज, जेपी पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।





