रायबरेली। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) ऊँचाहार में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बीआरसी ऊँचाहार में 141 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें 11 छोटी व्हीलचेयर, 13 बड़ी व्हीलचेयर, 14 सीपी चेयर, 35 टीएलएम किट, 4 ब्रेल किट, 7 सुगम्य केन, 5 प्राथमिक टीएलएम किट, 40 छोटी एल्बो क्रंच, 16 बड़ी एल्बो क्रंच, 2 स्माल क्रंच, 23 ट्राईसाइकिल, 6 दाहिने हाथ की बड़ी बैसाखी, 10 बड़े व 6 छोटे रोलैटर, 1 फोल्डेबल वॉकर, 36 कान की मशीन और 2 बैसाखी शामिल रहीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर सूची तैयार कर उपकरणों का वितरण कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और दैनिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी ऊँचाहार के सहयोग से जिलाधिकारी द्वारा 150 कंबल जनसामान्य को भी वितरित किए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, खंड विकास अधिकारी ऊँचाहार सुनील कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ऊँचाहार ऋचा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





