• Home
  • हाथरस
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला दहन, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला दहन, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

हाथरस। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कस्बा मुरसान स्थित रामलीला मैदान में बांग्लादेश का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश के चिटगांव क्षेत्र में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और हत्याओं की घटनाओं की कड़ी निंदा की।

वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही घटनाएं अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं। इस प्रकार की घटनाएं न केवल सनातन समाज को आहत करती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवता के मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

परिषद के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

प्रदर्शन के दौरान पंकज मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अनूप चौधरी, मनीष चौधरी, कृष्णा चौधरी, राहुल उपाध्याय, ऋषि राणा, जतिन मित्तल, प्रवीण राणा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top