हाथरस। हाथरस विधानसभा के विकास को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित 5-कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास में एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। हाथरस की विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख एवं लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को प्रमुखता से उठाया। मुलाकात के दौरान विधायक ने हाथरस नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, जिला स्तरीय अतिथि गृह का निर्माण, पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर मिनी स्टेडियम के निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा सड़कों के नव निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों के पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि हाथरस विधानसभा से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही विधायक द्वारा सौंपे गए सभी पत्रों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। इस मुलाकात के बाद हाथरस में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि ट्रांसपोर्ट नगर से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिला अतिथि गृह से नगर की पहचान मजबूत होगी, मिनी स्टेडियम से युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा।
हाथरस के विकास मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिली विधायक अंजुला सिंह माहौर





