• Home
  • हाथरस
  • नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता व्यवस्था का लिया औचक निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता व्यवस्था का लिया औचक निरीक्षण

हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रामलीला ग्राउंड, घंटाघर, मथुरा रोड सहित शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, नालियों की स्थिति एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को बारीकी से देखा।

मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने, नियमित निगरानी रखने, समयबद्ध कूड़ा उठान सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखना पालिका की प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने, नियमित निरीक्षण जारी रखने तथा स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इस पहल पर नगरवासियों ने संतोष व्यक्त करते हुए नगर पालिका प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top