• Home
  • रायबरेली
  • महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर गणित मेले का आयोजन

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर गणित मेले का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ऊर्जा बिहार, ऊंचाहार में 24 दिसंबर 2025 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती के अवसर पर गणित मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि, रचनात्मकता और तार्किक क्षमता का विकास करना रहा।

गणित मेले में भैया-बहनों ने गणितीय अवधारणाओं पर आधारित विभिन्न मॉडल, चार्ट एवं रचनात्मक सामग्रियाँ प्रस्तुत कीं। विद्यार्थियों द्वारा अपने हाथों से निर्मित गणितीय प्रयोगों और संरचनाओं को देखकर उपस्थित आचार्यगण एवं आचार्या बहनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। यह मेला विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक क्षमता और नवाचार को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच बना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामानुज जी एवं देवव्रत दुबे उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम प्रमुख के रूप में अनिल दुबे, अमरेंद्र सिंह, मयंक त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह बघेल, अशोक दुबे एवं राजेंद्र सिंह की उपस्थिति रही।

आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है और वे विषय को व्यवहारिक रूप में समझ पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top