• Home
  • हाथरस
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का प्रदर्शन

हाथरस। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों एवं मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को सिकंदराराऊ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सनातनी संगठनों से जुड़े युवाओं ने ओम बाबा मंदिर पर एकत्र होकर बाजार मार्ग से नगर के बस स्टैंड तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा बस स्टैंड पर प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में ईशनिंदा के नाम पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और मंदिरों व हिंदू बस्तियों पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों में वहां की सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे अत्याचार नहीं रोके गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा तथा इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, विभिन्न सनातनी संगठनों के युवा तथा नगर के व्यापारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top