हाथरस। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित कैंप कार्यालय पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा। उनके विचार और आदर्श आज भी देश को सही दिशा प्रदान करते हैं तथा जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसी पूजन दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर तुलसी के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि तुलसी पूजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता और हरित पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रियाशी वार्ष्णेय, सभासद अशोक गोला, अतुल चौधरी, सुंदरम शर्मा, राकेश सिंह, हिमांशु कौशिक, अभिषेक राज, रामनिवास पदु वाले, कृष्णा चौधरी, दीपू राजपूत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने तथा नगर को स्वच्छ, हरित और विकसित बनाने के संकल्प के साथ किया गया।





