• Home
  • रायबरेली
  • अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मनाया तुलसी पूजा दिवस

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मनाया तुलसी पूजा दिवस

रायबरेली। अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश एवं दैनिक भंडारा सुपरमार्केट रायबरेली के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिसंबर को तुलसी पूजा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा व्यास गोविंद भाई जी महाराज ने अपने मुखारविंद से तुलसी पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रतिदिन अपने घरों में तुलसी पूजन एवं आरती करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित संदीप मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से तुलसी पूजन कराकर किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक राजेंद्र अवस्थी ने कहा कि सनातन संस्कृति में तुलसी का विशेष महत्व है और वैज्ञानिक दृष्टि से भी तुलसी जीवनदायिनी मानी जाती है। प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा निरंतर सनातन धर्मियों को जागरूक करने का प्रयास करती रहेगी।

जिला प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि आज आवश्यकता है कि बच्चों को केवल बाहरी प्रतीकों तक सीमित न रखते हुए विचारों, संस्कृति और वैदिक धर्म से संस्कारित किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को जोकर के कपड़े पहनाकर संता नहीं, बल्कि विचारों से संत बनाना चाहिए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा पूज्य गोविंद जी महाराज को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही महासभा से जुड़ने वाले नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। नवदिवसीय राम कथा के सफल आयोजन पर ‘सुनिए कथा रघुनाथ की’ समिति को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पंकज मिश्रा, के.के. तिवारी, अनुराग पांडे, विनोद कश्यप, पंडित संदीप मिश्रा, राम प्रकाश श्रीवास्तव, दृष्टि पांडे, विवेक दीक्षित, राजबहादुर, रमेश कुमार मोदनवाल, दिनेश राही, आर.के. शर्मा, दीपांजलि त्रिपाठी, विमलेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष शोभना पांडे, योगेश त्रिपाठी, मयंक पांडे सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top