रायबरेली। महाप्रबंधक पूर्व रेलवे (कोलकाता) मिलिंद देऊस्कर ने 26 दिसंबर को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट रायबरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा तथा अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ओपन लाइन रेल संचालन में कोच से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
दौरे के दौरान महाप्रबंधक पूर्व रेलवे ने शेल शॉप, बोगी शॉप, व्हील शॉप एवं फर्निशिंग शॉप का निरीक्षण किया। शेल शॉप में निरीक्षण के समय उन्होंने कोच वेल्डिंग की गुणवत्ता, साइडवाल, लेजर कटिंग मशीन, कोच रूफ वेल्डिंग तथा मशीनों की कार्य दक्षता का गहन अवलोकन किया। इसके पश्चात श्री देऊस्कर ने फोर्ज्ड व्हील प्लांट का भी दौरा किया, जहां उन्होंने फोर्ज्ड व्हीलों के निर्माण से जुड़े विभिन्न चरणों की प्रक्रिया को देखा और उसकी प्रगति की समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने आरेडिका के प्रशांति परिसर का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आरेडिका द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें वर्षा जल संरक्षण हेतु नवनिर्मित तालाब, वर्षा जल संचयन बिंदु तथा मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कर विकसित किए जा रहे हरित क्षेत्रों का अवलोकन शामिल रहा।
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई विवेक खरे, पीएफए बी.एल. मीना, पीसीईई मनोज कुमार जिंदल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अकमल वदूद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





