• Home
  • हाथरस
  • प्रकाश पर्व पर जरूरतमंदों में बांटे गये कंबल व शॉल

प्रकाश पर्व पर जरूरतमंदों में बांटे गये कंबल व शॉल

हाथरस। प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर जब पूरा शहर दीपों की रोशनी से जगमगा रहा था, उसी समय समाजसेवा की प्रेरक मिसाल पेश करते हुए शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं फोकस ग्रुप के निदेशक डॉ. विकास कुमार शर्मा ने जरूरतमंदों के जीवन में राहत और संवेदना का प्रकाश पहुंचाया।
कड़कड़ाती सर्दी के बीच डॉ. शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल व शॉल वितरित की गईं। सेवा अभियान के अंतर्गत पुरुषों को 151 कंबल तथा महिलाओं को 100 शॉल प्रदान की गईं। यह वितरण नवग्रह मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, तालाब चौराहा, गांधी पार्क तिराहा, सादाबाद गेट, ठाकुर कन्हैयालाल मंदिर, चामड़ गेट एवं बौरेहे वाली देवी सहित अनेक स्थानों पर सम्पन्न हुआ।
कंबल और शॉल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली, जो इस सेवा कार्य की सबसे बड़ी सफलता रही।
इस अवसर पर योगा पंडित, सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट (बंटे भैया), विशाल सारस्वत, जय शर्मा, तरुण शर्मा, प्रशांत शर्मा, राजकुमार कोठीवाल, पवन पौरुष, अमित पौरुष, सत्यप्रकाश रंगीला, मनोज अग्रवाल, चेतन शर्मा सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
डॉ. विकास कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकाश पर्व का वास्तविक उद्देश्य केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि समाज के उन लोगों के जीवन में उजाला लाना है जो अभावों से जूझ रहे हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुआ। शहरवासियों ने इस सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top