हाथरस: जन सामना संवाददाता। कलेक्ट्रेट आगमन पर अलीगढ़ मंडल की आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक संगीता सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन रखा जाए। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके या करने वाले सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया जाए तथा मृतक, स्थानांतरित व फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की कार्रवाई समयबद्ध रूप से की जाए। घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित मतदाताओं का सत्यापन कर एएसडीडी सूची को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक में जे.डी.सी. अलीगढ़, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एसआईआर-2026 को लेकर की समीक्षा बैठक की





