• Home
  • रायबरेली
  • सीएचसी में स्वास्थ्य टीम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीएचसी में स्वास्थ्य टीम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी के लिए गठित राज्य स्तरीय टीम ने रविवार देर शाम को सीएचसी रोहनिया का निरीक्षण किया इस दौरान टीम ने अस्पताल की साफ सफाई ,दवा वितरण का तरीका, स्टाक, एंटी वेनम इंजेक्शन, एक्सपायर दवाओं समेत अन्य जानकारी अस्पताल के चिकित्सको एवं फार्मासिस्ट से ली ।
जांच टीम में शामिल डॉक्टर आदित्य सचान ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति का भौतिक निरीक्षण की जानकारी एकत्रित की जा रही है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को किस प्रकार निर्वाह किया जा रहा है । मिली हुई कमियों को सुधारने के लिए सुझाव दिया गया है। सेंटरों पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। सीएचसी के स्टाक में जांच के दौरान जो भी स्थिति मिली है। उसकी रिपोर्ट सचिव स्तर तक भेजी जाएगी ।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनवर खान, डॉक्टर सुनील यादव, डॉ आशीष, मसरूर अहमद, डॉ. अखिलेश सिंह सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top