• Home
  • रायबरेली
  • निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

रायबरेली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक निर्धारित की गई है। नोटिस जारी करना, सुनवाई और सत्यापन, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावों एवं आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा एक साथ 06 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक किया जाएगा।

मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य मानकों की जांच तथा अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त करने की अवधि 03 मार्च 2026 (मंगलवार) तक रहेगी। इसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 (शुक्रवार) को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि में निर्वाचक नामावलियों की तैयारी से जुड़े अधिकारियों—जैसे जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी—के पद रिक्त नहीं रहने चाहिए। साथ ही, इन अधिकारियों का स्थानांतरण भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के बिना नहीं किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 को सुनिश्चित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top