रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक के दौरान राजमार्गों पर अवैध रूप से बने कटों को बंद कराने, राष्ट्रीय राजमार्गों पर नियमित एवं प्रभावी पेट्रोलिंग, पार्किंग व्यवस्था, सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रवर्तन कार्यवाही, इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस में विभिन्न विभागों द्वारा दुर्घटनाओं से संबंधित प्रविष्टियों को अद्यतन करने, जनपद के प्रमुख चौराहों को यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने, सड़कों पर अतिक्रमण हटाने तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के निवारण की समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़क किनारे स्थित मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी के समय चौराहों एवं मोड़ों पर सड़क पार कराने के लिए दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं। जिन विद्यालयों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए आवश्यक स्थानों एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएं। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण सड़कों एवं स्थानों पर साइनेज, सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का कार्य समय से पूरा कराया जाए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, एआरटीओ अरविंद यादव, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





