• Home
  • हाथरस
  • ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सासनी की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सासनी की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन

हाथरस। ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सासनी तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार और ग्रामीण पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से नई तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी शर्मा की उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पदाधिकारियों की घोषणा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को संगठित होकर अपनी आवाज को और अधिक सशक्त बनाना होगा।

बैठक में सर्वसम्मति से विमल महाजन को पुनः तहसील अध्यक्ष, प्रशांत कुमार दीक्षित को महामंत्री, मनोज वार्ष्णेय को उपाध्यक्ष, गौरव दीक्षित को मंत्री, सुनील शर्मा को कोषाध्यक्ष, हिमांशु कुशवाह को प्रचार मंत्री तथा आविद हुसैन को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. सुखवीर सिंह, सत्येंद्र शर्मा दयाल, सुनील कुमार और शिवम वर्मा को शामिल किया गया।

नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष विमल महाजन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठन सदैव पत्रकारों के मान-सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर अश्वनी कुमार, मुकेश यादव, छोटू पुरोहित सहित सासनी क्षेत्र के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और संगठन की एकता एवं मजबूती पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top