रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली के रक्त केंद्र (ब्लड बैंक) को ब्लड बैंकिंग एवं ट्रांसफ्यूजन सेवाओं में राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) की मान्यता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने ब्लड सेंटर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह मान्यता एम्स रायबरेली की गुणवत्ता, पारदर्शिता और मरीजों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इसे संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। डीन (एकेडमिक्स) एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज कुमारी ने कहा कि NABH मान्यता से न केवल क्लिनिकल सेवाओं की गुणवत्ता सुदृढ़ होगी, बल्कि एकेडमिक प्रशिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. अरुणप्रीत कौर ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम के समर्पण, समन्वय और निरंतर गुणवत्तापूर्ण प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि यह मान्यता भविष्य में बेहतर और सुरक्षित रक्त सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रेरणास्रोत बनेगी। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ज्ञानेश्वर पटाले, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तृप्ति लोखंडे तथा एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने भी क्लिनिकल और प्रशासनिक टीमों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।
एम्स रायबरेली के ब्लड सेंटर को NABH मान्यता





