रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका/एमसीएफ), रायबरेली ने दिसंबर 2025 में उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिसंबर माह में एमसीएफ ने अब तक का सर्वाधिक 212 कोच गेटआउट किया, जो इससे पूर्व दिसंबर 2024 में हुए 150 कोच के सर्वश्रेष्ठ मासिक गेटआउट से कहीं अधिक है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही तक कुल 1469 कोच का गेटआउट किया गया है, जो कि दिसंबर 2024 की समान अवधि में हुए 1223 कोच की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। वहीं दिसंबर 2025 तक कुल 1454 कोच का उत्पादन किया गया, जो वर्ष 2019 में हुए 1402 कोच तथा वर्ष 2024 में हुए 1394 कोच के रिकॉर्ड से अधिक है। इसी प्रकार तीसरी तिमाही तक का यह उत्पादन एमसीएफ का अब तक का सर्वाधिक उत्पादन रहा।
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक पी. के. मिश्रा ने नववर्ष 2026 के अवसर पर सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में प्राप्त यह रिकॉर्ड उत्पादन आरेडिका की पूरी टीम के समर्पण, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे टीमवर्क, दक्षता एवं उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी एमसीएफ इसी उत्साह के साथ नए मानक स्थापित करता रहेगा। यह उपलब्धि विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय, बेहतर उत्पादन योजना, तकनीकी दक्षता और कर्मियों की अथक मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
आरेडिका रायबरेली का यह रिकॉर्ड उत्पादन न केवल संगठन की उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करता है, बल्कि भारतीय रेल की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी मजबूती प्रदान करता है। एमसीएफ भविष्य में भी गुणवत्ता, सुरक्षा एवं समयबद्ध उत्पादन के उच्चतम मानकों के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरेडिका, आर. एन. तिवारी द्वारा दी गई।





