• Home
  • रायबरेली
  • डीएम-एसपी ने नववर्ष पर हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

डीएम-एसपी ने नववर्ष पर हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रायबरेली। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने खली सहाट स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने वंदन योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा मंदिर में कराए गए अवस्थापना सुविधाओं के कार्यों का निरीक्षण किया।

मंदिर परिसर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया गया है। इस दौरान अधिकारियों ने उपस्थित स्थानीय लोगों से संवाद भी किया। बताया गया कि लगभग 200 वर्ष पूर्व स्थापित इस मंदिर में वर्ष दर वर्ष रामलीला, रावण दहन, भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनों का आयोजन होता रहा है, जिससे मंदिर की लोकप्रियता बढ़ती गई और श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर का चयन वंदन योजना के अंतर्गत किया गया।

इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गई। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्वर्ण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

नववर्ष के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने वृद्धजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान वृद्धजनों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें फल वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने वृद्धजनों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top