हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, पुलिस क्लब, जिम्नेजियम हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, हैलीपैड, आरटीसी कार्यालय, आरटीसी कक्षाएं, थाना साइबर क्राइम तथा महिला सहायता प्रकोष्ठ का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवस्थाओं को सूक्ष्मता से परखा और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आरटीसी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नव नियुक्त आरक्षियों के प्रशिक्षण की जानकारी ली और संबंधित अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात आरटीसी कक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर प्रशिक्षण की स्थिति जानी।
इसके बाद पुलिस कैंटीन, पुलिस क्लब, जिम्नेजियम हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, हैलीपैड, थाना साइबर क्राइम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से साफ-सफाई पर नियमित निगरानी रखने, कैंटीन में सभी वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध कराने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा अभिलेखों का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, आरटीसी प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।





