रायबरेली। आरेडिका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रशांत कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, आरेडिका ने की। बैठक में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान गत तिमाही में संपन्न राजभाषा संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा राजभाषा प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी तिमाही में प्रस्तावित राजभाषा कार्यों एवं कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर आरेडिका में राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं कर्मचारियों के लेखन-कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से त्रैमासिक रूप से प्रकाशित होने वाली गृह पत्रिका ‘प्रगति’ के दिसंबर-2025 अंक का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर-कमलों द्वारा किया गया। पत्रिका में विभिन्न विभागों से प्राप्त रचनाओं को शामिल किया गया है, जिनमें काव्य संग्रह, कहानियाँ, संस्मरण एवं रेखाचित्र आदि सम्मिलित हैं। महाप्रबंधक महोदय ने पत्रिका में योगदान देने वाले सभी रचनाकारों की सराहना की।
पत्रिका विमोचन के अवसर पर आरेडिका की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यगण (प्रमुख विभागाध्यक्ष), सचिव महाप्रबंधक, मुख्य राजभाषा अधिकारी, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी तथा राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे।





