• Home
  • हाथरस
  • एबीवीपी के 66वें प्रांत अधिवेशन में आकाश शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, बने प्रांत सहसंयोजक एसएफडी

एबीवीपी के 66वें प्रांत अधिवेशन में आकाश शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, बने प्रांत सहसंयोजक एसएफडी

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 66वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक बदायूं में किया गया। इस अधिवेशन में संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा नई दायित्व घोषणाएं की गईं। इसी क्रम में हाथरस के जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा को एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिवेशन के दौरान एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सैंगर द्वारा आकाश शर्मा को प्रांत सहसंयोजक (एसएफडी) के पद पर मनोनीत किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की और संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि ब्रज प्रांत के अंतर्गत कुल 18 जिले आते हैं।

आकाश शर्मा वर्ष 2017 से एबीवीपी से जुड़े हुए हैं और संगठन में अपने कर्मठ कार्य, निष्ठा एवं समर्पण के लिए पहचाने जाते हैं। वे अब तक नगर कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री तथा नगर सह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

उनकी इस नियुक्ति से एबीवीपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। हाथरस आगमन पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आकाश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top