• Home
  • National
  • डाकघरों में नए आधार नामांकन एवं बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पूर्णतः निःशुल्क : पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाकघरों में नए आधार नामांकन एवं बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पूर्णतः निःशुल्क : पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

गांधीनगर। नागरिकों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग द्वारा देशभर के डाकघरों में आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 7 जनवरी 2026 को गांधीनगर के सेक्टर-17 डाकघर में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक नागरिकों को सेवाएं प्रदान करेगा।

सेक्टर-17 डाकघर में दो नए आधार काउंटर प्रारंभ होने के साथ ही गांधीनगर में कुल 38 डाकघर आधार सेवा केंद्र कार्यरत हो गए हैं। इसके अतिरिक्त गांधीनगर प्रधान डाकघर में भी अब प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक दो आधार काउंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को समयबद्ध और सुगम सेवा मिल सके। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में वर्तमान में 257 डाकघर आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नए आधार नामांकन एवं बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (5–7 वर्ष एवं 15–17 वर्ष आयु वर्ग) की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है। वहीं नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसे डेमोग्राफिक अपडेट के लिए ₹75 तथा फिंगरप्रिंट व फोटो अपडेट जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹125 शुल्क निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधार प्रत्येक नागरिक के लिए अपरिहार्य हो गया है। ऐसे में नए आधार सेवा केंद्रों की शुरुआत नागरिक-केंद्रित सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसी कड़ी में भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी स्कूलों में बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर स्कूल डाक विभाग से विशेष शिविर आयोजित करने का अनुरोध कर सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि दूरदराज और सुदूरतम क्षेत्रों में सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डाकघरों द्वारा लैपटॉप आधारित आधार किटों के माध्यम से शिविर मोड में भी आधार नामांकन एवं अद्यतन की सुविधा दी जा रही है। यह पहल डिजिटल इंडिया और अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में डाक विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांधीनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर शिशिर कुमार ने बताया कि यूआईडीएआई के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को आधार नामांकन अथवा अपडेट केंद्र पर कम से कम तीन बार जाना अनिवार्य है। पहली बार 5 वर्ष की आयु तक नया आधार बनवाने के लिए, दूसरी बार 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद बच्चे के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए तथा तीसरी बार 15 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पुनः बायोमेट्रिक अपडेट के लिए केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक होता है। बच्चों के लिए यह अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पूर्णतः निःशुल्क है।

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक गांधीनगर शिशिर कुमार, सहायक निदेशक वी.एम. वहोरा, डिप्टी अधीक्षक दीपक वाढेर, सहायक डाक अधीक्षक हेमंत कंतार, दक्षेश चौहान, भाविन प्रजापति, डाक निरीक्षक चिराग सुथार, पोस्टमास्टर खेमचंदभाई वाघेला, रइसा मन्सुरी, संजय पटेल सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top