रायबरेली। जिले के सांसद राहुल गांधी द्वारा भेजे गए कंबलों का वितरण कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा दीनशाह गौरा ब्लॉक और डलमऊ ब्लॉक की चार न्याय पंचायतों में किया गया। इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति सांसद राहुल गांधी ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए कंबल भिजवाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब, किसान और कमजोर वर्ग के हितों के लिए कार्य करती रही है।
अतुल सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है। गांव, गरीब और किसान का वास्तविक विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश का हर वर्ग राहुल गांधी के साथ है और उनकी नीतियों पर विश्वास करता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला समन्वयक छत्रेश टांक, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, दल बहादुर सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, हरिभान पटेल, पूर्व डिप्टी एसपी आर.एन. गौतम, अजय सिंह, रमेश पटेल, संतोष कुमार, रमेश निर्मल, पिंकू सिंह, अनुराग गुप्ता, मोहम्मद फारुकी, नैमुद्दीन, राहुल सिंह, विनोद बाजपेई, रवि सिंह, अमर बहादुर यादव, मोहम्मद मोवीन खान, राघवेंद्र सिंह, भोला साहू, केशरी तिवारी, राकेश सरोज, लल्लू राम भारती, सतेन्द्र सिंह, मोहम्मद सईद, प्रदीप अग्निहोत्री, शैलेंद्र त्यागी, गौरव सिंह, राधेश्याम पाल, हीरालाल मौर्या, राकेश मौर्या सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।





