फिरोजाबाद। जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति का 41वां वार्षिकोत्सव एवं परिवार संस्कार समारोह आगामी 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, महिलाओं की प्रतियोगिताएं तथा समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
इस संबंध में समिति की बैठक कार्यालय विजय जैन एडवोकेट के आवास पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ देवेंद्र जैन, प्रदीप जैन, मयंक जैन एवं अनुज जैन (तुलसी बिहार) द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। महामंत्री कुलदीप मित्तल जैन एडवोकेट ने समिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
समिति के पीआरओ संजय जैन ने बताया कि 11 जनवरी को समिति का 41वां वार्षिक नववर्ष, पारिवारिक संस्कार एवं सांस्कृतिक समारोह होटल गर्ग में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पंजीकरण एवं णमोकार मंत्र का पाठ होगा। दूसरे चरण में राष्ट्रीय अतिथियों का उद्बोधन, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिलाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। तृतीय चरण में नवीन सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न होगा। कार्यक्रम के संयोजक मयंक जैन एवं संजीव जैन को बनाया गया है। कार्यक्रम में समयबद्धता पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
बैठक के दौरान समिति द्वारा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा, दिगम्बर जैन मंदिर हनुमान गंज, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विभव नगर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार, शीतलनाथ दिगम्बर जैन नसिया जी, महावीर दिगम्बर जैन मंदिर इंद्रानगर तथा दिगम्बर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर के कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही समिति की पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
बैठक में विजय जैन एडवोकेट, संजय जैन, देवेंद्र जैन, प्रदीप जैन, कुलदीप जैन, संत कुमार जैन, आदीश जैन, मनोज जैन मित्तल, जितेंद्र जैन, मनीष जैन, निमिष जैन, शैलेन्द्र जैन शैली, धर्मेंद्र जैन, धीरेश जैन सिंघई, आशीष जैन, अशोक जैन, अंजय जैन, संजीव कांत जैन, अरुण जैन केमिकल, मानिकचंद्र जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।





