फिरोजाबाद। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अधिकांश मामले पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा एवं आपसी विवाद से संबंधित रहे।
निरीक्षण भवन दबरई में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मीना कुमारी ने एक-एक कर महिलाओं की शिकायतें सुनीं और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाए तथा आपसी सहमति से विवादों का समाधान किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।
इसके उपरांत राज्य महिला आयोग की सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण पद रिक्त पाए गए, जिससे कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही थी। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विकल्प, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





