फिरोजाबाद। कृषि उत्पादन मंडी समिति का गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने मंडी की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिन्हें सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे गुरुवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति, कोटला रोड पहुंचे। उन्होंने मंडी परिसर में साफ-सफाई, जल निकासी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि मंडी में जल निकासी की समस्या काफी गंभीर है। परिसर में बना टैंक लंबे समय से भरा हुआ है, जिसकी अभी तक सफाई नहीं कराई गई है। इससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही टैंक की मशीन से सफाई कराने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मंडी परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई कराने के आदेश दिए, ताकि व्यापारियों और आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव अभिषेक कुमार के साथ व्यापारी संतोष गुप्ता, रिंकू गुप्ता, सुनील पैगोरिया, किशन मुरारी गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, विनोद बाबू गुप्ता, अमरीश गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, धर्मेन्द्र गौतम, वेदप्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





