• Home
  • हाथरस
  • उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की व्यवसाय समीक्षा बैठक आयोजित

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की व्यवसाय समीक्षा बैठक आयोजित

हाथरस। हाथरस–अलीगढ़ रोड स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, हाथरस के सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत हाथरस एवं मथुरा जनपद की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक की शाखाओं के व्यवसाय, ऋण वितरण, जमा संवर्धन तथा एनपीए वसूली की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक राम शरण वर्मा और मुख्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्तमान बैंकिंग परिदृश्य में एनपीए और लाभप्रदता बड़ी चुनौतियाँ हैं। इनसे निपटने के लिए समग्र प्रयासों के साथ-साथ व्यवसाय अभिवृद्धि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पुराने ऋण बकाया रखने वाले ग्राहकों को छूट के साथ ऋण जमा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने शाखा प्रबंधकों से अपील की कि वे पात्र ग्राहकों तक इस योजना का लाभ अवश्य पहुँचाएं।

वरिष्ठ प्रबंधक सुशांत अग्रवाल ने पात्र लाभार्थियों को आवश्यकता अनुसार ऋण सुविधा उपलब्ध कराने और ग्राहकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के साथ कार्य करने से बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रह सकता है।

इस अवसर पर एनपीए वसूली, ऋण वितरण और जमा संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु शर्मा ने किया, जबकि अंत में सुशांत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के सफल आयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अधिकारियों एवं बैंक कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top