फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत विकास खंड नारखी में 232 पात्र परिवारों को पक्के घरों के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पक्की छत मिलने से लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। अब वे भीषण सर्दी और मौसम की मार से सुरक्षित अपने परिवार के साथ घर में रह सकेंगे।
नारखी ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप और ब्लॉक प्रमुख रविता चक ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना में गरीबों, दिव्यांगजनों और निराश्रित विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पक्की छत मिलने से न केवल परिवारों को सुरक्षा मिलेगी, बल्कि समाज में उनका मान-सम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सरकार की यह योजना जरूरतमंदों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान लाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





