• Home
  • फिरोजाबाद
  • नए वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू, मतदान केंद्रों पर सूची का हुआ वाचन

नए वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू, मतदान केंद्रों पर सूची का हुआ वाचन

फिरोजाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रविवार को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता सूची का वाचन किया गया। इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया, ताकि मतदाता अपने नाम की पुष्टि कर सकें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते उसका सुधार कराया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 एवं 8 उपलब्ध कराए गए। फॉर्म 6 का उपयोग नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए किया गया, जबकि फॉर्म 7 मतदाता सूची से नाम हटवाने अथवा किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराने के लिए उपलब्ध रहा। वहीं फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता अपने विवरण में सुधार या निवास स्थान में परिवर्तन से संबंधित आवेदन कर सकते थे।

इस विशेष अभियान की निगरानी एवं समीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top